
मनसुख मांडविया करेंगे बिहार में भाजपा का बंटाधार।
पटना। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के विजेता युवा नेता रितिक राज वर्मा ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है । उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद संगठन देश का मात्र एक जमीनी स्तर पर कार्य करने बाला संगठन है जिसका नाम बदलकर मेरा युवा भारत कर दिया गया है ।
तीन लाख युवा मंडल और महिला मंडल भारत के गांवों में सक्रिय रहा है । इनके गलत नीति के कारण युवा मंडल समाप्त होने के कगार पर है । ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपना 2047 के विकसित भारत पर पानी फेर रहें हैं।
बिहार में विधान सभा चुनाव है और केंद्रीय खेल मंत्री के गलत निर्णय के कारण बिहार के युवाओं में काफी आक्रोश पनप रहा है । एक फरमान में इन्होंने बिहार के गांवों में पैठ बनाएं सभी अधिकारियों को हटा दिया यहां तक बिहार में राज्य निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है ।
युवा मंडल से जुड़े लाखो युवा हताश और निराश होकर आक्रोशित है । मेरा युवा भारत के अंतर्गत बिहार के हर जिले के सभी प्रखंडों में स्वयंसेवक की बहाली हुई है । चयन में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड , युवा मंडल से जुड़े युवाओं को प्राथमिकता देना है लेकिन उलट पूरी चयन प्रक्रिया ही सवाल के घेरे में है चयन में भाई भतीजावाद का बोल बाला रहा ।
प्रधानमंत्री जी का नारा है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन यहां किया गया सबको निराश । पैसे और पैरवी के बल पर नेता पुत्रो एवं उनके परिवारों ने कब्जा जमा लिया है । पूरे बिहार में विरोध की स्वर फुट रहा है इसका असर चुनाव में पड़ना तय है ।
हम नौजवान किसी का भी हिटलर शाही बर्दास्त नही करेंगे । पूरी चयन प्रक्रिया को रद्द कर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में चयन हो अन्यथा केंद्रीय खेल मंत्री को बिहार में घुसने नहीं देंगे तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन के कार्यालय में तालाबंदी करेंगे । न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे । इसकी शिकायत राज्य निदेशक , महानिदेशक, एवं प्रधानमंत्री से की है ।
0 Response to "मनसुख मांडविया करेंगे बिहार में भाजपा का बंटाधार।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.