-->

Translate

जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन बाबा बलराम फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।

जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन बाबा बलराम फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।


पटना, 8 जुलाई 2025:

बाबा बलराम आध्यात्मिक संस्थान, यारपुर राजपूताना, पटना में आज एक अत्यंत भव्य एवं गरिमामय **जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह** का आयोजन **बाबा बलराम फाउंडेशन** द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर बिहार राज्य के विभिन्न बोर्ड एवं आयोगों में नव मनोनीत सदस्यों का सादर स्वागत एवं सम्मान किया गया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा बलराम फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं बलराम बाबा के पौत्र **श्री सौरभ सिंह** ने की। उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं क्षत्रिय समाज की परंपरा अनुसार तलवार भेंटकर सम्मानित किया।


### **सम्मानित जनप्रतिनिधि:**


* श्री वीरेंद्र सिंह दगी – सदस्य, नागरिक परिषद एवं वरिष्ठ नेता, जनता दल यूनाइटेड

* श्री कमल नुपानी – महासचिव, जनता दल यूनाइटेड

* श्री रूप नारायण मेहता – अध्यक्ष, किसान आयोग

* श्री अरविंद कुमार सिंह (छोटू सिंह) – महासचिव, नागरिक परिषद

* श्री अरविंद कुमार सिंह – उपाध्यक्ष, बाल श्रमिक आयोग एवं प्रवक्ता, भाजपा

* श्री मृत्युंजय झा – अध्यक्ष, संस्कृत शिक्षा बोर्ड

* श्री मनोज कुमार सिंह – सदस्य, खाद आयोग

* श्री शिव शंकर निषाद – सदस्य, आयोग

* श्री अमर सिंह कुशवाहा – वरिष्ठ नेता, जनता दल यूनाइटेड

* श्री निरंजन ‘पप्पू’ कुशवाहा – वरिष्ठ समाजसेवी

* श्री शिवपूजन सहाय – समाजसेवी


इस अवसर पर कार्यक्रम में बिहार के कई गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन समिति की ओर से श्री सत्यजीत मिश्रा,श्री शशिकांत सिंह,श्री उपेंद्र सिंह,श्री विशाल वर्मा,श्री मुरारी सिंह एवं,नमो जी,ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।


वक्ताओं ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, *"यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि समाज की चेतना, संघर्ष और सेवा भावना का सम्मान है।"*

कार्यक्रम में उपस्थित **श्री सत्यजीत मिश्रा** ने कहा कि बाबा बलराम फाउंडेशन एक अत्यंत पुरानी धार्मिक संस्था है और ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता, जागरूकता और अपनापन का संदेश देते हैं। 


**कार्यक्रम का समापन** सांस्कृतिक गरिमा एवं आध्यात्मिक वातावरण में हुआ, जिसके पश्चात सभी आमंत्रित अतिथियों के लिए **भव्य प्रसाद** का वितरण किया गया।

0 Response to "जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन बाबा बलराम फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article