
पृथ्वी दिवस पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम को किया गया आयोजित।
इस अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण किया गया जिसमें आचार्य बंधु-भगिनी ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर जिसमें किशोर वर्ग ( नवम - दशम), बाल वर्ग ( षष्ठ-अष्टम ) एवं शिशु वर्ग (द्वितीय - पंचम) के भैया -बहनों ने उत्साहपूर्ण वातावरण में भाग लिया। किशोर वर्ग के लिए निबंध प्रतियोगिता,बाल वर्ग के लिए भाषण प्रतियोगिता एवं शिशु वर्ग के लिए चित्रकला प्रतियोगिता में भैया बहनों ने अपनी प्रतिभा एवं चिंतन का शानदार प्रदर्शन कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि पृथ्वी हमारी माता है और हम सब उनके संतान हैं अतः प्रकृति का संरक्षण करना हम सबका कर्तव्य है। इस दृष्टि से हम सबको छोटे- छोटे कदम उठाना चाहिए जैसे पौधारोपण, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना ,जल संरक्षण आदि के माध्यम से हम अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं और दूसरे को करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। आज के इस महत्वपूर्ण दिन के पावन अवसर पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर निभा सिंह, मधु मालती कुमारी,शिव कुमार साहू, सुशील कुमार शर्मा, सविता शालिनी, धनंजय प्रसाद सिंह, आलोक कुमार, राकेश कुमार रंजन, अमृता सिन्हा,अमित कुमार, मनोज कुमार, सहित अन्य महानुभावों की उपस्थिति रहीं।
0 Response to "पृथ्वी दिवस पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम को किया गया आयोजित।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.