-->

Translate

फतुहा कविर्मठ में दिव्यांगजनों का उमड़ा जनसैलाब, नई कमेटी गठित एवं विभिन्न मांगों को लेकर किया गया बैठक।

फतुहा कविर्मठ में दिव्यांगजनों का उमड़ा जनसैलाब, नई कमेटी गठित एवं विभिन्न मांगों को लेकर किया गया बैठक।

जोश भारत न्यूज|बिहार

फतुहा। अनुमंडल के अंतर्गत फतुहा, दनियावां एवं खुसरूपुर प्रखंडों के दिव्यांगजनों का एक विशाल जनसमूह फतुहा कविर्मठ में दिनांक 21 अप्रैल 2025 को एकत्रित हुआ। इस अवसर पर तीनों प्रखंड स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय दिव्यांगजन कमेटियों का गठन किया गया।

कार्यक्रम में " दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 " की विभिन्न धाराओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं इनका जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सरकार से मांग की गई। दिव्यांगजनों ने सरकार से बिहार में भी अन्य राज्यों की तर्ज पर पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह करने की मांग की । साथ हीं अंत्योदय योजना को लागू करने, भूमिहीन दिव्यांगजनों को 5 डिसमिल भूमि देने जैसी कई आवश्यक मांगें भी रखी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरदेव प्रसाद थें। विशिष्ट अतिथियों में श्री अगस्त कुमार उपाध्याय, धर्मवीर शर्मा, संजीव कुमार यादव, सुश्री अंजू कुमारी, श्री यशुपाल, श्री शिशुपाल कुमार यादव एवं श्री सुगंध नारायण प्रसाद उपस्थित थें।

इस अवसर पर सिटी अनुमंडल के इंदल कुमार, विनय पांडेय, मुन्ना कुमार, पिंकी कुमारी, पुनम कुमारी, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, बिट्टू कुमार, अर्जुन कुमार, राधेश्याम प्रसाद, छोटन कुमार, दिलीप कुमार, महेंद्र कुमार, रिंकी कुमारी सहित लगभग 350 प्रतिभागी उपस्थित रहें।

यह आयोजन दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

0 Response to "फतुहा कविर्मठ में दिव्यांगजनों का उमड़ा जनसैलाब, नई कमेटी गठित एवं विभिन्न मांगों को लेकर किया गया बैठक।"

advertising articles 2

Advertise under the article