
मारवाड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मनाया अंबेडकर जयंती।
भागलपुर। मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले दिनांक 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में महाविद्यालय परिसर से गोद लिए हुए गांव हरिजन टोला और इंदिरा कॉलोनी, साहेबगंज, भागलपुर में पदयात्रा किया गया। महाविद्यालय में कार्यक्रम के दूसरे चरण में कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शरच्चंद्र राय, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह, विश्वविद्यालय खेल समन्वयक डॉ. संजय कुमार जायसवाल और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद पुष्पांजलि कर एन. एस. एस. लक्ष्यगीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत् शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए स्वयंसेवक मयंक झा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने छुआछूत से दूर करवा कर भारत के सभी नागरिक को एक साथ जीने का अधिकार दिलाया। उसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने अपने स्वागत भाषण में सभी मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने सभी स्वयंसेवकों से डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती पर उनके द्वारा किए गए संघर्ष, उनकी उपलब्धि तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने की प्रेरणा दिए। डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने अपने भाषण में सभी स्वयंसेवकों से कहा कि अगर हम यह कहें की डॉ. अंबेडकर सिर्फ दलित जाति के विषय में सोचते थे तो यह गलत होगा वह जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी जाति के लिए काम करते थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाषण और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सुधीर कुमार सिंह, डॉ. संजय जयसवाल और ने निभाया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शरच्चंद्र राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. अंबेडकर के द्वारा दिए गए नारे शिक्षित रहो, संगठित रहो और संघर्ष करो को दोहराए तथा साथ ही साथ भाषण और क्विज प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। प्रतियोगिता में भाषण में प्रथम स्थान रोशन कुमार, द्वितीय स्थान मुस्कान कुमारी एवं तृतीय स्थान अनुष्का कुमारी ने प्राप्त किया एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान कुमारी, द्वितीय स्थान रंजना कुमारी एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक मयंक झा, रौशन, शुभम, दीपशिखा, रंजना, मुस्कान, अनुष्का, साक्षी, काजल, आदि ने अहम भूमिका निभाई।
0 Response to "मारवाड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मनाया अंबेडकर जयंती।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.