
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई 134 वीं जयंती, दिलाई गई शपथ।
संचालन की सराहनीय भूमिका ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सह निदेशक दिवाकर कुमार राय ने किया। इस अवसर पर मुखिया महेन्द्र प्रसाद साह, हृदय नारायण यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मल्लिक आदि वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र व उनके आदर्शों पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
अपने सम्बोधन में यूथ पावर अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि भीमराव अम्बेडकर (14अप्रैल1891-6दिसम्बर1956) डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर नाम से लोकप्रिय भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और सामाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों), वंचितों, शोषितों एवं बहिष्कृत परिवारों के मसीहा बनकर उनके ऊपर होने वाले अत्याचार व सामाजिक भेदभाव जैसे कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चलाया।
इस अवसर पर ब्राइट कैरियर शिक्षण की छात्रा राखी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना व उद्देशिका को पढ़कर संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रोजी रानी, पूजा कुमारी, बर्षा कुमारी, राजनंदिनी, आरती कुमारी, शिवम् कुमार,बंटी कुमार, गुड्डू कुमार आदि छात्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों से बचने की नसीहत दी। जागरण रैली के द्वारा व्यापक पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
0 Response to "डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई 134 वीं जयंती, दिलाई गई शपथ।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.