
डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, निकाली गई पदयात्रा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद -24 सदस्य शोभा कुमारी, शिक्षक नरेन्द्र कुमार एवं शिक्षक रोहित कुमार उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, संगोष्ठी एवं पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
शिक्षक नरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है तथा संवैधानिक अधिकार के बारे में लोगों को बताने एवं जागरूक करने की जरूरत है। युवा क्लब अध्यक्ष सूरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बाबा साहेब के द्वारा देश हित में किए गए कार्य को धरातल पर उतारने के लिए युवाओं को सरकार की मदद करना चाहिए साथ ही जो कार्य देश हित में हो उस कार्य के लिए सरकार को ध्यान आकर्षित करते रहना चाहिए। मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा अध्यक्ष सूरज कुमार ने अतिथि एवं सभी युवाओं को धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
0 Response to "डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, निकाली गई पदयात्रा।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.