
डायट के व्याख्याता डॉ. रूचि रानी का सहायक प्रधानाध्यापक में हुआ चयन।
भागलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट भागलपुर की व्याख्याता डॉ.रूचि रानी को अंग्रेजी विषय में बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक में चयन हो गया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, पति डॉ. संदीप सिंह, बेटी सानवी, दोनों भाई रितु राज, नितिन राज को दिया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या श्रीमती श्रुति, वरीय व्याख्याता, डॉ. दिलीप कुमार, श्रीमती चंचला कुमारी, श्री बीरेंद्र दास, ताज शमीमा सुलेमान, श्रीमती रश्मि एवं समस्त व्याख्याताओं ने उनकी उपलब्धि को सराहना करते हुए बधाई दिया। उन्होंने संस्थान के सभी गैर शिक्षक कर्मी का भी आभार प्रकट किया जिनका प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस विजय यात्रा में योगदान रहा।
आगे उन्होंने बिहार शिक्षा सेवा के समस्त व्याख्याताओं का भी अभिनन्दन किया जिन्होंने उनका नैतिक समर्थन किया तथा इस यात्रा को सफल बनाया। अगली कड़ी में उन्होंने संस्थान के समस्त प्रशिक्षु का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इतना प्यार, स्नेह एवं सम्मान दिया की यह संभव हो पाया।
उन्होंने अपने समस्त गुरुजन मुख्यरूप से डॉ. राकेश कुमार, भूतपूर्व प्राचार्य, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागलपुर को भी धन्यवाद दिया जो समय समय पर उनका नैतिक समर्थन किया। उन्होंने कहा की जहां भी उनका प्रविष्टि होता है वहां भी वो ऐसे ही ज्ञान की ज्योति जलाते रहे और शिक्षा जगत को प्रकाशित करते रहें।
0 Response to "डायट के व्याख्याता डॉ. रूचि रानी का सहायक प्रधानाध्यापक में हुआ चयन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.