
होलिका दहन के अवसर पर तीसरे दिन भी, दो जगह पे वितरण किया लूंगी, गंजी, सारी समाज सेवी संतोष यादव।
खुसरूपुर। नगर में पिछले दो दिनों से लगातार लूंगी, गंजी, सारी वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। दिनांक 13 मार्च 2025 तीसरे दिन भी नगर के मिया टोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास और ग्राम पंचरुखिया में प्रखंड प्रमुख अंजू देवी के पति समाज सेवी संतोष यादव के द्वारा होली पर्व के अवसर पर होलिका दहन के दिन लगभग दो हजार (2,000) से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों के बीच लूंगी, गंजी, सारी का वितरण कर साथ दिया शुभकामनाएं।
लोगों ने इस खुशी के मौके पर समाज सेवी संतोष यादव को आशीर्वाद दिया। संतोष यादव ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। और कहा किसी को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, समाज में महिलाओं, पुरुषों एवं बुजुर्गों के प्रति मेरी सेवाएं इसी प्रकार बनी रहेगी।
0 Response to "होलिका दहन के अवसर पर तीसरे दिन भी, दो जगह पे वितरण किया लूंगी, गंजी, सारी समाज सेवी संतोष यादव।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.