
"मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह का आयोजन।
मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले दिनांक 19 मार्च 2025 (बुधवार) को कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार और डॉ. रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) बिजेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक (डॉ.) राहुल कुमार, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार जायसवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शरच्चन्द्र राय, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार और डॉ. रवि शंकर प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा कुलगीत और एन. एस. एस. लक्ष्य गीत के साथ किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के द्वारा दिया गया और उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से सातों दिन होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डालें। डी. एस. डब्ल्यू. प्रो. (डॉ.) बिजेंद्र कुमार ने सभी स्वयंसेवकों से समाज के लिए नि:स्वार्थ होकर सेवा करने पर बल दिए और राष्ट्रीय सेवा योजना का मोटो "स्वयं से पहले आप" को चरितार्थ करने को कहा। विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक (डॉ.) राहुल कुमार ने सभी स्वयंसेवकों से सात दिवसीय कार्यक्रम में हर दिन अनुशासित होकर समाज सेवा करने पर बल दिए और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के आयोजन से सीख लेने की बात कही। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शरच्चन्द्र राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी स्वयंसेवकों से गोद लिए गए गांव में जाकर हर दिन के कार्यक्रम पर जागरूकता फैलाने के पर जोड़ दिए।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने सभी स्वयंसेवकों से राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से सीख लेने को कहा और समाज सेवा को अपने जीवन में डालने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन डॉ. रवि शंकर प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवक अक्षय कुमार ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवसागर, दीपशिखा, रंजना, आंचल प्रिया, शुभम राज, सोनी, निशा, रौशन, शुभम, आयुष, श्याम, मृत्युंजय, पीयूष आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Response to ""मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह का आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.