
लाडो की पाठशाला और फ्यूचर ब्राइट स्टडी सेंटर ने मिलकर सरस्वती पूजा का किया आयोजन
पटना, 3 फरवरी 2025 - पटना में लाडो की पाठशाला और फ्यूचर ब्राइट स्टडी सेंटर ने मिलकर सरस्वती पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर लाडो ने पंडित जी के साथ बैठकर सरस्वती पूजा की और कहा, "मैं सरस्वती माता से प्रार्थना करती हूँ कि वे हमारे बच्चों को ज्ञान और बुद्धि की शक्ति प्रदान करें।"
लाडो ने कहा, "मैं चाहती हूँ कि सभी बच्चे ज्ञान, बुद्धि और सृजनात्मकता के माध्यम से अपने जीवन को उज्ज्वल और समृद्ध बनाएं। मैं अपने लाडो की पाठशाला के बच्चों के भविष्य के लिए काम करना चाहती हूँ।"
लाडो ने आगे कहा, "सरस्वती माता से आशीर्वाद ले कि हमें आगे शक्ति दे और हम अच्छे राह पे चले और देश के भविष्य बने। मैं आज कर रही हूँ वैसे आप भी कर सकते हैं तो हम सब मिलके देश के भविष्य बनाए और अच्छे से पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।"
लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने कहा, "हमारे संस्था की ओर से हम लाडो की पाठशाला और फ्यूचर ब्राइट स्टडी सेंटर के इस आयोजन की सराहना करते हैं। हमारा उद्देश्य भी यही है कि हमारे बच्चे ज्ञान, बुद्धि और सृजनात्मकता के माध्यम से अपने जीवन को उज्ज्वल और समृद्ध बनाएं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारा संस्था लाडो की पाठशाला के साथ मिलकर बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल और समृद्ध बनाने के लिए काम कर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लाडो की पाठशाला के सभी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल और समृद्ध हो।"
फ्यूचर ब्राइट स्टडी सेंटर के डायरेक्टर विजय कुमार और राज रौनक ने कहा, "हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि हर घर का आंगन विद्या और बुद्धि से रोशन हो। हम लाडो की पाठशाला के साथ मिलकर इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।"
इस आयोजन में लाडो की पाठशाला और फ्यूचर ब्राइट स्टडी सेंटर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया और सरस्वती माता की पूजा की। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और लाडो की पाठशाला और फ्यूचर ब्राइट स्टडी सेंटर के प्रयासों की प्रशंसा की।
इस आयोजन में लाडो की पाठशाला की शिक्षिकाएँ कृति, आरती, उर्वशी और प्रीति भी मौजूद थीं। उन्होंने बच्चों को सरस्वती पूजा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें ज्ञान और बुद्धि की शक्ति प्राप्त करने के लिए प्रेरित
0 Response to "लाडो की पाठशाला और फ्यूचर ब्राइट स्टडी सेंटर ने मिलकर सरस्वती पूजा का किया आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें