-->

Translate

माँ  को  विदा  करते  समय,  बच्चों  के  आंखों  में  पानी।

माँ को विदा करते समय, बच्चों के आंखों में पानी।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। मगध महिला कॉलेज, महिमा एवं कल्याण छात्रावास पटना विश्वविद्यालय के द्वारा माँ सरस्वती को नम आंखों से दी गई विधाई। दिनांक 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के अवसर पर प्राचार्या नमिता कुमारी और छात्रावास प्रभारी अर्चना जैसवाल के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में बड़े धूम धाम से माँ सरस्वती की प्रतिमा का स्थापना कर छात्राओं द्वारा किया गया पूजा अर्चना।


विसर्जन की शुभ मुहूर्त को देखते हुए दिनांक 4 फरवरी 2025 को माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद नम आंखों से विदाई देती हुई नजर आईं छात्राएं। विदाई के दौरान अबीर गुलाम एक दूसरे को सराबोर करते हुए नजर आईं। मौके पर सरगम शर्मा, साक्षी, पल्लवी, अमीषा, राजनंदनी के साथ सैकड़ों के संख्या में छात्रा उपस्थित रहीं।

0 Response to "माँ को विदा करते समय, बच्चों के आंखों में पानी।"

advertising articles 2

Advertise under the article