
पटना में लाडो की पाठशाला का सरस्वती पूजा में अद्भुत योगदान: ज्ञान, बुद्धि, शुद्ध बुद्धि बच्चों के भविष्य उज्ज्वल बनाने का संकल्प
पटना, 3 फरवरी 2025 - पटना में लाडो की पाठशाला में आज सरस्वती पूजा के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लाडो ने पंडित जी के साथ बैठकर सरस्वती पूजा की और कहा, "मैं सरस्वती माता से प्रार्थना करती हूँ कि वे हमारे बच्चों को ज्ञान और बुद्धि की शक्ति प्रदान करें।"
लाडो ने कहा, "मैं चाहती हूँ कि सभी बच्चे ज्ञान, बुद्धि और सृजनात्मकता के माध्यम से अपने जीवन को उज्ज्वल और समृद्ध बनाएं। मैं अपने लाडो की पाठशाला के बच्चों के भविष्य के लिए काम करना चाहती हूँ।"
लाडो की पाठशाला की शिक्षिकाओं ने भी इस अवसर पर एक संदेश दिया। कृति महेश्वरी, उर्वशी कुमारी, प्रीति भारती और आरती कुमारी ने कहा, "सरस्वती माता का वरदान और ज्ञान सभी को मिले। हमारा उद्देश्य है कि हमारे बच्चे ज्ञान, बुद्धि और सृजनात्मकता के माध्यम से अपने जीवन को उज्ज्वल और समृद्ध बनाएं।"
इस आयोजन में लाडो की पाठशाला के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया और सरस्वती माता की पूजा की। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और लाडो की पाठशाला के प्रयासों की प्रशंसा की।
लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने कहा, "हमारे लाडो की पाठशाला के सभी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो। हमें इस आयोजन के लिए सभी का सहयोग मिला है और हम इसके लिए आभारी हैं।" इस अवसर पर लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट के टीम के सदस्य इंद्रजीत पटेल और प्रकाश कुमार भी मौजूद रहे।
फ्यूचर ब्राइट स्टडी सेंटर के डायरेक्टर विजय कुमार और सहयोगी शिक्षक राज रौनक सिन्हा ने कहा, "हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि हर घर का आंगन विद्या और बुद्धि से रोशन हो। हम लाडो की पाठशाला के साथ मिलकर इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।"
0 Response to "पटना में लाडो की पाठशाला का सरस्वती पूजा में अद्भुत योगदान: ज्ञान, बुद्धि, शुद्ध बुद्धि बच्चों के भविष्य उज्ज्वल बनाने का संकल्प"
एक टिप्पणी भेजें