
फतुहा डी एस पी के बाईक सवार ने मारा धक्का लाए गए अस्पताल।
फतुहा। फोरलेन पर डी एस पी निखिल कुमार सिंह ने डी पी एस के समीप जाम को लेकर पहुंचे थें तभी अचानक तेज रफ्तार बाईक सवार ने धक्का मार दिया जिससे डी एस पी के अंगरक्षक अनिल कुमार घायल हो गए डी एस पी निखिल कुमार सिंह अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया उन्होंने बताया कि फिलहाल अनिल कुमार ठीक है हाथ और बाजू में चोट आई है जांच के बाद ही डाक्टर विस्तार से बताएंगे फिलहाल वो खतरे से बाहर है।
0 Response to "फतुहा डी एस पी के बाईक सवार ने मारा धक्का लाए गए अस्पताल।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.