
बिहार पुलिस में अनफिट कर्मियों को दिया जाएगा रिटायरमेंट।
बिहार। पुलिस मुख्यालय ए डी जी कुन्दन कृष्णन ने सभी जिलों के एस पी को पत्र जारी करते हुए ऐसे पुलिस कर्मी की सूची तैयार करने को कहा गया है जो मेंटली या फिजिकली रूप से अनफिट है उन्हें समय से पहले रिटायरमेंट दिया जा सकता है बता दें कि बिहार पुलिस नियमावली में ऐसे प्रावधान की बात बताई जा रही है।
पुलिस मुख्यालय का मानना है कि पुलिस में सभी तरह से फिट होना बहुत आवश्यक है वहीं इससे पुलिसिंग में कारगर सुधार होगा वहीं पुलिस एसोसिएशन का मानना है कि ऐसे कर्मियों को निकालने से उन्हें काफी समस्या होगी ऐसे बहुत से विभाग में काम है जो बैठ कर कर सकते हैं पुलिस मुख्यालय को इसपर विचार करने की जरूरत है।
0 Response to "बिहार पुलिस में अनफिट कर्मियों को दिया जाएगा रिटायरमेंट।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.