
नेहरु युवा केन्द्र, अरवल द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
जोश भारत न्यूज|बिहार
अरवल। सागर माहेश्वरी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र अरवल के निर्देश पर माय भारत नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, अरवल के द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2025 को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत 25 युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र अरवल कार्यालय में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार सिन्हा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र अरवल के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय अरवल के मोटरयान निरीक्षक विपुल शेखर एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक गौरव कुमार पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । इस कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड और नेहरू युवा केन्द्र अरवल के 25 स्वयंसेवक भाग लिए । मोटरयान निरीक्षक विपुल शेखर एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक गौरव कुमार पांडेय के द्वारा यातायात नियमों से संबंधित युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया ।
उन्होंने कहा कि आम जनों को हेलमेट पहनना , सीट बेल्ट का उपयोग करना , रेड लाइट का अनुपालन करना , हमेशा अपने लेने में चलना , गति का अनुपालन करना , भीड़ भाड़ इलाके में संभाल कर चलना , ओवरटेक नहीं करना इत्यादि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित युवाओं का छह छह युवाओं का चार टीम बनाया गया है । प्रसादी इंग्लिश , बैदराबाद, उमैराबाद पुल, तथा भगत सिंह चौक अरवल में स्वयंसेवक आम जनों को यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए जागरूकता अभियान दिनांक 17 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा।
सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को मोटरयान निरीक्षक विपुल शेखर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया गया । सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के द्वारा भगत सिंह चौक अरवल जाकर हेलमेट नहीं पहनने वाले आम जनों को जागरूक किया गया और उन्हें फूल देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सूरज कुमार अध्यक्ष मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा, विकास कुमार,अमर कृति एवं सहायक निशांत कुमार का सराहनीय योगदान से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
0 Response to "नेहरु युवा केन्द्र, अरवल द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.