
दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन हाई स्कूल के खेल प्रांगण में हुआ सम्पन्न।
जोश भारत न्यूज|बिहार
फतुहा। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र पटना के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल फतुहा के खेल मैदान में दूसरे दिन दिनांक 31 दिसंबर 2024 को किया गया ।सफल प्रतिभागियों के बीच पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित रूपक कुमार अंबुज थानाध्यक्ष फतुहा ने कहा कि खेलेगा भारत तब खिलेगा भारत । खेल से टीम भावना पैदा होता है ।
स्वस्थ जीवन के लिए खेल कूद आवश्यक है । वहीं विनय कुमार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की जरूरत है । बिहार प्रतिभा के धनी प्रदेश है । सरकार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ के अंतर्गत खिलाड़ियों को नौकरी देने का अभियान चलाया है जिससे खिलाड़ियों का हौसला काफी बढ़ा है । कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर इंजीनियर सुरजीत कुमार ने किया । फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि भारत दुनिया का युवा देश है ।
खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रहा है । खेलो इंडिया के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिलता है । प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के सफल सभी खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता का मौका मिलेगा । कबड्डी में पटना टीम ने फतुहा टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया जबकि फुटबॉल में खुसरूपुर टीम ने फतुहा को हराया । चार सौ मीटर रिले दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अनमोल कुमार, दूसरा अंकुश कुमार, तीसरा कौशल कुमार जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्थान- मानसी कुमारी, दूसरा अंचल कुमारी, तीसरा अंशिका प्रिया ने प्राप्त किया ।
बैडमिंटन पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान- दुर्गा कुमार , दूसरा अंकित कुमार तीसरा नितिन कुमार जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्थान सुष्मिता कुमारी, दूसरा सानिया तीसरा काजल कुमारी प्राप्त ने किया । मौके पर लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक के सचिव शिशुपाल कुमार, प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार, डॉ राजीव कुमार , डॉ दयानंद प्रसाद, अंपायर विशाल कुमार, पंकज कुमार ,फाउंडेशन के स्वयंसेवक रौनशी कुमार, रवि प्रकाश, कुंदन पांडेय, सोनिका, दिव्या रंजन, तनिष्क कुमार समेत काफी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
0 Response to "दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन हाई स्कूल के खेल प्रांगण में हुआ सम्पन्न।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.