
फतुहा हाई स्कूल के खेल प्रांगण में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया योजना।
फतुहा। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केन्द्र पटना एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2024 को फतुहा हाईस्कूल में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसका उद्घाटन फतुहा हाईस्कूल के प्राचार्य धमेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फतुहा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कहा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल बहुत जरूरी है।
अब खेल में भी अच्छे अवसर मिल रहें हैं आज बिहार राज्य की खिलाड़ियों की पहचान खेल के विभिन्न क्षेत्रों में देश दुनिया में हो रहा है। खेल कूद प्रतियोगिता में दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, फुटबॉल,बैडमिंटन आदि का आयोजन हुआ।सफल प्रतिभागियों को मंगलवार को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि खेलेगा भारत तब खिलेगा भारत है हर नौजवान को खेल कूद का हिस्सा बनना चाहिए । वहीं फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर इंजीनियर सुरजीत कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जायेगा ।
प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रो के प्रतिभा को आगे आने का मौका दे रहे है । मेडल लाओ नौकरी पाओ से सुवे के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है । उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि फाउंडेशन आपको हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार है ।
इस अवसर पर फतुहा हाई स्कूल के प्रधान लिपिक ठाकुर दिनेश सिंह, डॉ. दयानंद प्रसाद, प्रेम यूथ फाउंडेशन के गोपी कुमार,,विशाल कुमार , रौनशी कुमार,कुंदन पांडेय, रवि, सन्नी सहित खुसरूपुर, दनियावां, पटना सदर एवं फतुहा के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
0 Response to "फतुहा हाई स्कूल के खेल प्रांगण में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया योजना।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.