-->

Translate

लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक फ्री सिलेंडर दे रहा है - पाठक।

लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक फ्री सिलेंडर दे रहा है - पाठक।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक हीं है लोगो की अंतिम भरोसा उक्त बातें बैंक के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार पाठक ने कहा। उन्होंने बताया कि बैंक की स्थापना वर्तमान सुरक्षा एसपी मनीष कुमार सिन्हा एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी के पहल पर हुआ ।
कोरोना काल मे औक्सीजन सिलेंडर के लिए आपा धापी मचा था अपना अपनो का साथ छोड़ दिया था परिवार के लोग मुह मोड़ लिया पुत्र पिता को कंधा देने में परहेज कर रहा था । ऐसे विकट समय देव दूत के रूप में कपिल देव प्रसाद, मो राजू, शिशुपाल, चंदन, डॉ राजीव कुमार, डॉ उमेश कुमार यादव, गौरव ,राजदीप सामने आये और लोगो को घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचने लगा ।

बैंक के प्रति लोगो का भरोसा बढ़ा और आम से लेकर खास तक लोगो ने दिल खोलकर सहयोग किया और आज भी कर रहे है । सबसे अधिक सहयोग वंशी एयर गैस प्लांट के मालिक कुमार गौरव का है बैंक के स्थापना काल से लेकर आज तक बैंक के सभी सिलेंडर फ्री में भर रहे है जिससे कि बैंक जरूरत मंद को सेवा पहुँचा रहा है ।

बैंक हजारों लोगों के जान बचाने  में सफल सावित हुआ है लेकिन अफसोस है कि कुछ लोग सिलेंडर ले जाते है लेकिन काम होने के बाद समय से बैंक को लौटा नही रहे है इससे काफी समस्या हो रही है । उन्होंने लोगो से अपील किया है कि जिनके पास भी ऑक्सीजन सिलेंडर है बैंक को वापस करा दे जिससे कि दूसरों को भी जान बचाया जा सके । बैंक सेवा ही संकल्प है कि भावना से लोगो को मदद पहुँचा रहा है ।

0 Response to "लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक फ्री सिलेंडर दे रहा है - पाठक।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article