कर्नाटक में बिहार का प्रतिनिधित्व कर शिव सागर लौटे, अब मिलेंगे राज्यपाल से।
शिव सागर मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के राजनीतिक शास्त्र विषय में स्नातक में पढ़ रहे है साथ ही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के टीम लीडर के रूप में कार्यरत है।
इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शिव सागर समेत 44 छात्र छात्राओं का चयन हुआ। ये कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन, परम्परा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी से रूबरू करा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है। यात्रा 24 नवंबर को केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया से प्रारंभ होकर 26 नवंबर को आईआईटी धारवाड़ को पहुंची।
शिव सागर ने अपनी यात्रा के दौरान अक्षय पात्र फाउंडेशन, टाटा मोटर्स कंपनी, हम्पी, विरुपाक्ष मंदिर, हनुमान जी का जन्मस्थल किष्किंधा पर्वत और मुरुदेश्वर मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में आईआईटी धारवाड़ के निर्देशक प्रो. वेंकप्पाय्या आर. देसाई एवं नेशनल फॉरेंसिक विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्रो. मंजुनाथ घाटे ने शिव सागर को प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस यात्रा का समापन 4 दिसंबर को हुआ।
शिव सागर राजभवन में आदरणीय महामहिम बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आगामी 18 दिसंबर को मिलेंगे। इस कार्यक्रम में कर्नाटक राज्य से आने वाले 50 प्रतिनिधि के साथ बिहार के सभी यूथ एंबेसडर भी हिस्सा लेंगे।
शिव सागर की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो जवाहर लाल, प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव, राजनीतिक शास्त्र के शिक्षक डॉ सुधीर सिंह, डॉ चंद्रलोक भारती, क्रीड़ा सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल, सांस्कृतिक परिषद सचिव डॉ स्वास्तिक दास, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार व डॉ बासुकी कुमार, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ प्रिय रंजन, डॉ आदित्य मोहंती, डॉ रचना विश्वकर्मा, डॉ चंदना और अनुराग मिश्रा ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0 Response to "कर्नाटक में बिहार का प्रतिनिधित्व कर शिव सागर लौटे, अब मिलेंगे राज्यपाल से।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.