-->

Translate

फैशन डिजाइनर के ट्रेनिंग का नाम पर ठगी।

फैशन डिजाइनर के ट्रेनिंग का नाम पर ठगी।

जोश भारत न्यूज|बिहार
फतुहा। सहर में ठगों ने फैशन डिजाइनर के ट्रेनिंग के नाम पर नेपाल से सैंकड़ो युवाओं को ठगने का काम किया है । ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने यूथ एजेंडा को बताया कि यह अंतराष्ट्रीय नेटवर्क है नेपाल से बेरोजगार युवा/ युवतियों को बहला फुसलाकर फैशन डिजाइनर के कोर्स कराने के नाम पर फतुहा के विभिन्न मुहल्लों में नेपालियों को रखा जाता था और उससे प्रशिक्षण के नाम पर मोटी राशि वसूली जाती । इस ठगी में कई लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है मामले की जांच कर उचित कारवाई की जा रही है ।

- संचालक से लेकर संस्था में पढ़ाने वाले शिक्षकों, दर्जनाें बच्चाें का नेपाल के अलावा बिहार का भी मिला आधार कार्ड।

- बिजनेस के नाम पर ठगी करने के पर भी फतुहा, पटना लाए गए है नेपाल मूल के बच्चे ।

- फर्जीवाड़ा, देश की आंतरिक सुरक्षा सहित कई बिंदुओं पर जांच शुरू ।

- फतुहा, पटना स्थित प्रीमियम फैशन कंपनी के शिक्षकाें और छात्र- छात्राओं से हो रही है पूछताछ ।

- फतुहा में नेपाल मूल के 250 से अधिक छात्र-छात्राओ काे बिना डिग्री वाले शिक्षक करा रहें पढ़ाई  

- इसमे आगे की जांच में बहुत से संदिग्ध विषयो पर खुलासा संभव है, और यह प्रश्न उठता है कि फर्जी एड्रेस, फर्जी आधार और फर्जी तैयार दस्तावेज पर कही भी बढ़ी घटना को अंजाम भी दिया जा सकता है।

- इसमें कुछ लोग नेपाल पुलिस से सेवानिवृत है जो लोग इस धंधे में शामिल है। 

- पिछले तीन माह से फतुहा में बच्चाें काे दी जा रही है फतुहा स्थित प्रीमियम फैशन कंपनी में प्रशिक्षण।

0 Response to "फैशन डिजाइनर के ट्रेनिंग का नाम पर ठगी।"

advertising articles 2

Advertise under the article