-->

Translate

स्वयंसेवक रचते हैं सेवा एवं संस्कृति के नए स्वास्तिक।

स्वयंसेवक रचते हैं सेवा एवं संस्कृति के नए स्वास्तिक।

जोश भारत न्यूज|बिहार

बिहटा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र,पटना एवं माय भारत,पटना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन कुशल युवा कार्यक्रम केन्द्र,बिहटा में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल जी(प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी,बिहटा), नीरज कुमार(उ.म.वी. प्रखण्ड कॉलोनी,बिहटा),अमित कुमार(प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, रेफ़रल अस्पताल बिहटा) उपस्थित हुए। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल जी ने कहा कि सरकार के द्वारा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज प्रतियोगिता एवं विकसित बिहार 2047 सर्वे का आयोजन किया जा रहा है। युवा उसमें अपनी सहभगिता दर्ज करें। एवं अपना फ़ीडबैक दें। नीरज कुमार ने बताया कि यह दिवस उन लोगों और संगठनों का सम्मान करता है, जो दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अपना समय और ऊर्जा स्वेच्छा से देते हैं। स्वयंसेवकों को मान्यता देने के साथ-साथ, इस दिन का उद्देश्य परोपकार, सेवा एवं सहायता के रूप में स्वयंसेवा को बढ़ावा देना भी है। यह स्वयंसेवकों से जुड़े संगठनों और व्यक्तिगत स्वयंसेवकों को स्वयंसेवा को बढ़ावा देने, सरकारों को स्वयंसेवी प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करने और स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की उपलब्धि में स्वयंसेवकों के योगदान को मान्यता देने का अवसर प्रदान करता है। अमित कुमार ने कहा कि स्वयंसेवक से समाज में सकरात्मक बदलाव लाने और अपने योगदान को बढ़ाने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया मौके पर माय भारत पटना के बबलु कुमार, रंजीत कुमार, टोनी कुमार मौजूद रहे।

0 Response to "स्वयंसेवक रचते हैं सेवा एवं संस्कृति के नए स्वास्तिक।"

advertising articles 2

Advertise under the article