-->

Translate

खेती के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन का सुनहरा मौका फतुहा में 10 से 14 दिसम्बर।

खेती के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन का सुनहरा मौका फतुहा में 10 से 14 दिसम्बर।

जोश भारत न्यूज|बिहार
रि. चंदन कुमार, फतुहा। प्रखंड में बिजली विभाग खेती के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन देने हेतु दिनांक 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक डुमरी में 10 दिसंबर कोलहर में 11 दिसंबर, पितांबरपुर 12 दिसंबर जेटली 13 दिसंबर गौरीपुंदा 14 दिसंबर को हर गांव के पंचायत भवन में शिविर लगाकर मुफ्त बिजली कनेक्शन देने जा रही है बताया गया, किसान को अपने जमीन का रसीद एवं आधार कार्ड लाना होगा बिजली विभाग के कानूनिये अभियंता ने बताया कि इसको लेकर गांव में लोगों के बीच प्रचार किया जा रहा है जिससे की अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके बिजली कनेक्शन 24 घंटे में दे दिया जाएगा।

0 Response to "खेती के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन का सुनहरा मौका फतुहा में 10 से 14 दिसम्बर।"

advertising articles 2

Advertise under the article