राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने मनाया "विश्व एड्स दिवस"
भागलपुर। दिनांक 01 दिसंबर, 2024 (रविवार) को मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में रेड रिबन के आकार में मानव श्रृंखला बनाया गया। उसके बाद महाविद्यालय परिसर से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से शुरू होकर गेस्ट हाउस होते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना, मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के द्वारा गोद लिए गए गांव हरिजन टोला, साहिबगंज पहुंचा। उसके बाद हरिजन टोला के चारों ओर घूमकर रैली के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई।
कार्यक्रम के दुसरी कड़ी में एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों के दो समूहों के द्वारा गांव में अलग-अलग जगह पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एच.आई.वी. (एड्स) के प्रसार, रोकथाम और जांच केन्द्र के बारे में गांव वालों के बीच जागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम, अक्षय, श्याम, कष्णा, निक्की, आसिफ, रितेश, आशीष, वशिष्ठ, सन्नी, अमन, दीपशिखा, रंजना, खुशी, निशा इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई।
0 Response to "राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने मनाया "विश्व एड्स दिवस""
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.