गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक खेप को किया गया बरामद।
जोश भारत न्यूज|बिहार
रि. चंदन कुमार|फतुहा। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास फल के पेटी से शराब किया बरामद फतुहा पुलिस को सूचना मिली कि शराब की एक खेप स्टेशन से लाया जा रहा है पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फल की कुछ पेटी रखी हुई थी जिसे खोला गया तो अलग अलग कंपनी के अंग्रेजी शराब करीब 39 लीटर पकड़ा है पुलिस मामले को लेकर जांच करते हुए छापेमारी कर रही है
0 Response to "गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक खेप को किया गया बरामद।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.