-->

Translate

जूता चप्पल व्यापारी से मिलें पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह।

जूता चप्पल व्यापारी से मिलें पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह।

जोश भारत न्यूज|बिहार

जोश भारत, संवाददाता/खुसरूपुर। नगर के सब्जी बाजार स्थित जूता चप्पल व्यापारी दीपक कुमार गुप्ता से 10 लाख की रंगदारी मांगने के साथ जान से मारने की धमकी देने वाले तीन अभियुक्त को थाना अध्यक्षा अंकिता कुमारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का बैठक कर तकनीकी अनुसंधान कर किया गया गिरफ्तार। बैठक में पुअनि बच्चन पासवान, पुअनि राहुल द्विवेदी, परि. पुअनि अक्षय कुमार, सिपाही धर्मवीर कुमार यादव, गृह रक्षक प्रिंस कुमार शामिल थें। वहीं मामले के बाद दिनांक 18 दिसंबर 2024 को निजात दिलाने पहुंचने पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया। 

उन्होंने कहा घबराने की जरूरत नहीं है, ना हीं किसी को रंगदारी देने की जरूरत है। खुसरूपुर के कोई भी व्यापारी ने किसी को भी रंगदारी न दिया है न देगा। ऐसे सामाजिक व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले रंगदार गुंडों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनेकता में नहीं बल्कि एकता में है ताकत इन्होंने कहा बाजार में व्यापारियों में एकता बनाने की है जरूरत। मौके पर मौजूद 

पत्रकार ऋतिक राज वर्मा ने नगर में हो रहे रात्रि में धड़ले चुपके से बिजली चोरी चेकिंग के रोक का किया मांग कहा ठंड का मौसम आते हीं चोरी डकैती लूटपाट जैसे मामले आने लगते हैं, रात्रि में बिजली चेकिंग करने के आड़ में लुटेरे कर सकते हैं हाथ साफ, रात्रि में निजी बिजली कर्मचारी द्वारा बिजली चेकिंग करना ठंड के मौसम में बहुत बड़ी घटना का कारण बन सकता है, बिजली चेकिंग करने के बहाने चोर लुटेरे कर सकते हैं हमले, साथ हीं पकड़े जाने पे खुद को बिजली विभाग के कर्मचारी बता बच सकते हैं लुटेरे। बिजली चेकिंग के रोक केलिए पूर्व विधायक रणविजय सिंह ने तुरंत फतुहा बिजली विभाग को सूचित  किया। मौके पर खुसरूपुर के सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 Response to "जूता चप्पल व्यापारी से मिलें पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह।"

advertising articles 2

Advertise under the article