-->

Translate

यात्रियों का चोरी किया हुआ सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

यात्रियों का चोरी किया हुआ सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। दिनांक-15.12.24 को यात्री देवीदयाल शर्मा, पिता श्री राजदेव शर्मा ग्रा०-कोहरा, पो०-देहटा, थाना-मखदुमपुर, जिला-जहानाबाद गाडी सं०-03268 स्पेशल मेमो सवारी गाड़ी में पटना जं० पर सवार होकर राजेन्द्रनगर तक यात्रा कर रहे थे।

यात्रा के क्रम में उक्त यात्री का सामान सहित बैग पटना जं० चिरैयाटांड़ पुल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-877/24, दिनांक-16.12.24, धारा-305 थी०एन०एस० दर्ज किया गया।

अनुसंधान/छापामारी कम में दिनांक-18.12.24 को पटना जं० प्लेटफार्म सं०-10के पूर्वी साईड के पास 05 व्यक्ति को बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में पाया गया, जो पुलिस बल को देखकर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस चल के सहयोग से घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों से भागने का कारण पुछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। सख्ती से बैग के बारे में पुछने पर चोरी किया हुआ सामान रखा होना बताया गया।

नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम कमशः-01. छोटु कुमार उम्र-20 वर्ष पिता स्व० खीरा राम पता-काशीपुर डाडी, थाना-अवमलगोला बाजार, जिला-पटना, 02. राजा कुमार उम्र 22 वर्ष पिता-दीपक महतो, सा०-चितकोहरा, बाना-गर्दनीबाग जिला-पटना, ०३. मो० शाहिद उम्र-30 वर्ष पिता-मो० शाहिद, सा०-अधारपुर नाशी, थाना-मुसरी घरारी, जिला-समस्तीपुर, 04. धनंजय कुमार उम्र 21 वर्ष पिता-सन्दु राम, सा०-अदालगंज, थाना कोतवाली, जिला-पटना तथा 05. सीताराम उम्र-22 वर्ष पिता-धनराज यादव, सा०-सिगोरी, बाना-सिंगोरी, जिला-पठना बताया गया।

पकड़ाये व्यक्ति के विधिवत् तलाशी लिये जाने के कम में लाल रंग का ट्रॉली वैग, वर्दी रंग का ट्रॉली बैग, एक पिटु बैग, एक प्लास्टिक का थैला, एक पिठु बैग सभी में सिपाही एवं आर्मी का वर्दी, बेल्ट, कागजात एवं विन्धुलिया रखा बरामद हुआ, जिसमें यात्री देवीदयाल शर्मा के नाम का कागजात एवं अन्य चोरी गये सामान होना पाया गया। इस प्रकार से रेल पुलिस पटना के द्वारा कांड का सफल उद्‌भेदन किया गया

0 Response to "यात्रियों का चोरी किया हुआ सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।"

advertising articles 2

Advertise under the article