नदी थानाध्यक्ष को मिली इंस्पेक्टर में प्रोन्नति।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार को इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत किया गया है। ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने उनके कंधों पर बैच लगाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदित हो कि नदी थाने में थानाध्यक्ष पद पर बने रहने के दौरान इन्होंने मुस्तैदी और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों का जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन किया है।
इनके कार्यकाल में इलाके के लोग अमनचैन से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कई कांडों का भी सफल उद्भेदन के लिए इन्हें याद किया जाता है। इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत होने पर प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ,लाइफ लाइन औक्सीजन बैंक के उपाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक, पत्रकार भुषन प्रसाद, मनोज सिन्हा,सुधीर कुमार सिंह,गौरव गुप्ता, चंदन पटेल, सुरजीत पांडे समेत उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं नदी थाना क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें बधाई दी है।
0 Response to "नदी थानाध्यक्ष को मिली इंस्पेक्टर में प्रोन्नति।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.