महात्मा गांधी भाषण प्रतियोगिता को लेकर चला सघन अभियान।
फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि मोहन से महात्मा तक का सफर दुनिया को प्रभावित कर रहा है। महात्मा गांधी जी के सत्य अहिंसा पर चलकर ही विश्व मे शांति स्थापित किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका से रंग भेद के खिलाफ गाँधी जी ने विगुल फूंका और भारत के आजादी में इन्होंने अहम भूमिका निभाई । 1936 से 46 तक सेवा ग्राम वर्धा में रहकर इन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते रहे । फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर आर्यन रंजन ने बताया कि महात्मा गांधी के जीवनी के ऊपर पाँच से सात मिनट का बीडीओ बनाकर अपलोड करें । इसमे कोई उम्र की सीमा नही है ।
प्रथम पांच लाख, दूसरा तीन लाख,तीसरा दो लाख एवं पचास दस हजार का सांत्वना पुरस्कार रखा गया । सभी शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । उन्होंने बताया कि बिहार से अधिक से अधिक विडिओ अपलोड कराने का लक्ष्य रखा है ।इसको लेकर नेहरू युवा केन्द्र, विश्व युवक केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना,एनसीसी, युवा मंडल,सर्वोदय मंडल,एनजीओ के साथ सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है ।
समन्वय समिति बनाया गया है जिसमें शिवेंद्र कुमार झा , संतोष कुमार , निशि कुमारी , आशीष आनंद, रामप्रवेश कुमार ,सुनील कुमार, ऋतिक राज वर्मा, विकास कुमार, परमजीत कुमार, केशव कुणाल,प्रियंका शील , संजना सिंह, कुसुम,पवन,हिमांशु शर्मा,सुजीत कुमार, राजीव कुमार, दिलीप कुमार,देवानंद,सुजाता भूषण,अदिति राज,जया पाठक, रुचि शुक्ला,नैनी पाटिल,सुरेंद्र कुमार शामिल है ।
0 Response to "महात्मा गांधी भाषण प्रतियोगिता को लेकर चला सघन अभियान।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.