ट्रेन से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
खुसरूपुर। दिनांक 27 नवम्बर 2024 को रेल परिक्षेत्र में मोबाइल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों के रोक थाम एवं अवैध शराब तस्करों के खिलाफ रेलवे स्टेशन खुसरूपुर में गुप्त सूचना के आधार पर खुसरूपुर रेलवे स्टेशन एस.आई, मनोज कुमार को सूचित किया गया । गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से चल कर भागलपुर को जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 12360 में दो व्यक्ति को दो पीले रंग के डब्बे में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ संदिग्ध अवस्था में रेलवे एसआई मनोज कुमार और उनकी जीआरपी पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। दोनों अभियुक्त का विधिवत तलाशी लेने एवं पूछताछ करने पर एक का पहचान रणजीत कुमार 22 वर्ष के रूप में हुआ जिसके पास के डब्बे में कुल 13 बॉटल रॉयल स्टेज शराब की बरामद की गई और दूसरा अभियुक्त का पहचान रोहित कुमार 18 वर्ष के रूप के हुआ जिसके पास के डब्बे में कुल 12 बॉटल रॉयल स्टेज की बरामद की गई। कुल 25 बॉटल रॉयल स्टेज शराब की बॉटल बरामद की गई प्रत्येक बॉटल में शराब की मात्रा 750ml है। कुल 18.750ml रॉयल स्टेज शराब बरामद की गई है। बरामद शराब को विधिवत जप्त किया गया। पकड़ाए अभियुक्त के खिलाफ आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "ट्रेन से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.