-->

Translate

भारत का संविधान सबो के लिए सर्वोपरि है - उप मुख्यमंत्री।

भारत का संविधान सबो के लिए सर्वोपरि है - उप मुख्यमंत्री।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। संविधान दिवस के अवसर पर माई भारत बिहार एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन  पटना  द्वारा डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्मारक  में माल्यापर्ण एवं पदयात्रा का आयोजन किया गया ।  सर्वेन्द्र प्रताप सिंह, राज्य निदेशक, नेयुकेंसं माई भारत पटना ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, दिलीप जयशवाल प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व मंत्री, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय मयूख, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ,लाखेन्द्र पासवान विधायक, विधायक विशाल कुमार, संजय गुप्ता मंत्री भाजपा बिहार प्रदेश एवं अन्य अतिथिगण द्वारा डॉ0 बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा युवा प्रतिभागियों को संविधान प्रस्तावना का वाचन कराया गया ।



उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा  नें अपने संबोधन के क्रम में कहा कि आज के समय में प्रत्येक युवा को भारतीय संविधान में दिए गये मौलिक कर्तव्यों का जागरूकता होना चाहिए । वही सम्राट चौधरी ने कहा कि संविधान सवो के लिए सर्वोपरि है । सभी लोगो को संविधान के दायरे में रहकर ही कार्य करना चाहिए ।  राजस्वमंत्री दिलीप जयसवाल ने युवाओं से आह्वान किया कि देश के उत्थान के लिए आगे आये ।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनो को साकार करने में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है । कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया । माननीय खेल मंत्री के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभारंभ किया गया, जो अम्बेडकर स्मारक से प्रस्थान होकर दरोगा प्रसाद राय पथ, रविन्द्र भवन, आर ब्लॉक होते महाराष्ट्र मंडल हॉल में एकत्रित हुए । पदयात्रा के दौरान नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आम जनता में संविधान के मूल सिद्धान्तों की जागरूकता दिया गया । महाराष्ट्र मंडल हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं डॉ0 दीक्षा सिंह, सहायक प्रोफेसर, जी.डी. महिला कॉलेज, पटना द्वारा संवैधानिक मूल्यों की महत्ता विषय पर उपस्थित युवाओं को संबोधित किया ।


उक्त कार्यक्रम में एनएसएस, शैक्षणिक संस्थान, माई भारत से जुड़े सी.बी.ओ – प्रेम यूथ फाउंडेशन, सरगम कला संस्थान, विकास यूथ फाउंडेशन , यूथ एजेंडा सहित कई अन्य संगठनों का सहयोग रहा । श्री पामिर सिंह, जिला युवा अधिकारी, पटना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । मौके पर श्री एस.पी. कर्ण, श्री शिवजी राम, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार, प्रो दीक्षा सिंह,   चन्देश्वर पाण्डेय, रन्धीर कुमार, समित कुमार राजू, विकास चन्द्र सिंह, बबलू कुमार,  मिश्री लाल साह , सुधीर कुमार गुलशन , मृत्युंजय शर्मा,प्रेरणा विजय,आर्यन रंजन, सुरजीत कुमार, ताजनूर, सोनिका समेत हजारों युवाओं ने भाग लिया ।

0 Response to "भारत का संविधान सबो के लिए सर्वोपरि है - उप मुख्यमंत्री।"

advertising articles 2

Advertise under the article