संविधान दिवस एवं मद्यनिषेध दिवस पर डायट भागलपुर के प्रशिक्षु ने जागरूकता रैली निकाली।
भागलपुर। दिनांक 26 नवंबर 2024 को खिरनी घाट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर(डायट) में राष्ट्रीय संविधान दिवस एवं मद्यनिषेध दिवस के मौके प्रभारी प्राचार्य रुचि रानी के अध्यक्षता में जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। और वीरेंद्र कुमार एवं राकेश कुमार अगुवाई में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु के उपस्थिति में खिरनी घाट से रानी लक्ष्मी बाई चौक तक जागरूकता रैली निकाली।
फिर कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में राष्ट्रीय संविधान दिवस एवं मद्यनिषेध दिवस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य रुचि रानी,वीरेंद्र कुमार दास,राकेश कुमार के नेतृत्व में दीप प्रचलित एवं माल्यार्पण कर संविधान दिवस एवं मद्यनिषेध दिवस पर भाषण एवं काव्य पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। व्याख्याता वीरेंद्र कु.दास ने संविधान के महत्व को उल्लेख उन्होंने अपने एक कविता के माध्यम किया। हिंदी के व्याख्याता राकेश कुमार ने बताया कि संविधान के मूल कर्तव्य एवं अधिकारों से संबंधित जुड़ी जानकारी साझा किया।
भाषण एवं काव्य पाठ में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेकर अपने अंदर के कला का प्रदर्शन किया। व्याख्याता संजय कु.वर्मा ने सभी प्रशिक्षु शपथ दिलाया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षु ने अपनी अहम भूमिका निभाया।
0 Response to "संविधान दिवस एवं मद्यनिषेध दिवस पर डायट भागलपुर के प्रशिक्षु ने जागरूकता रैली निकाली।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.