
पूरे एक परिवार को कर दिया गया खत्म। दो नवजात शिशु भी थें सामिल।
जोश भारत न्यूज|यूपी
उत्तर प्रदेश। तस्वीर बांग्लादेश की नहीं, उत्तर प्रदेश की हैं। जहां अमेठी में एक पूरे दलित परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना शिवरतनगंज क्षेत्र की है। मृतकों में दो बच्चें भी सामिल हैं। यह परिवार राय बरेली के रहनें वाले थें दलित समुदाय के थें जो किराए के मकान में रहते थें। जहा कल रात गुरुवार के रात किराए के मकान में टावर फायरिंग किया गया। जिसकी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस बल की एक टीम घायल परिवार को अस्पताल भेजा गया जहा सभी को मृत घोषित कर दिया गया। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। मृतक की पहचान (1)पति सुनील कुमार 37 वर्षीय, (2)पत्नी पूनम कुमारी 32 वर्षीय, इनके दो मासूम बच्चें (3)बड़ी बेटी 5 वर्षीय और (4) छोटी 2 वर्षीय के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पत्नी पूनम कुमारी का किसी चंदन कुमार वर्मा से राय बरेली में हीं विवाद था जो जान से मरने का धमकी दिया था। विवाद किस बात को थी इसकी जानकारी प्राप्त नहीं की गई है।
इस घटना के बाद लोगो की यूपी में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए की मांग की जा रही है।
0 Response to "पूरे एक परिवार को कर दिया गया खत्म। दो नवजात शिशु भी थें सामिल।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.