.jpg)
मां नरदेवी प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बॉलीवुड डांडिया नाइट सीजन 2 का आयोजन
आज दिनांक 4.10.2024 को मां नर देवी प्रोडक्शन हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । जिसमें 11 अक्टूबर को पटना के राम प्रताप गार्डन, हनुमान नगर कंकरबाग स्थित मां नरदेवी प्रोडक्शन हाउस की तरफ से हो रहे बॉलीवुड डांडिया नाइट सीजन 2 की जानकारी दी गई। जिसमे हो रहे बॉलीवुड डांडिया की तैयारी और बॉलिवुड थीम ,ढोल और ट्रेडिशनल फूड जो कि लोगो को आकर्षित करेगा एवम भारत के सभ्यता संस्कृति और बिहार के कला को भी दर्शाया जाएगा इसके बारे मे बताया गया। और इस डांडिया में हर वर्ग के लोग खूब मस्ती कर सकेंगे इसका पूरा ख्याल रखा गया है। इस मौके पर नीरज सिन्हा, जयंती सिन्हा, राज रंजन गिरि, सत्यजीत कुमार, संतोष कुमार, राहुल, किशन, रिशु,प्रियरंजन भी मौजूद थे।
0 Response to "मां नरदेवी प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बॉलीवुड डांडिया नाइट सीजन 2 का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें