खुसरूपुर प्रखण में दिव्यांगता यूडी आईडी दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप का एक दिवसीय शिविर संपन्न।
जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार एवं जिला अधिकारी पटना के आदेश के आलोक में दिव्यांगता विशिष्ट पहचान पत्र यूडी आईडी दिव्यांग ता एवं नया दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक दिवसीय प्रखंड कार्यालय खुसरूपुर में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें यूडी आईडी कार्ड बनाने हेतु 75 आवेदन प्राप्त हुए वहीं नए बनाने के लिए 35 आवेदन प्राप्त हुए। मेडिकल टीम में उपस्थित डॉक्टर रामानुज, डॉक्टर चितरंजन, डॉक्टर अर्चना, खुसरूपुर प्रभारी डॉक्टर अरविंद कुमार, राज्य सूचना पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी संघ बिहार शिशुपाल कुमार, धीरज कुमार, कुमारी बुनियाद, केंद्र पटना सिटी से सुनीता कुमारी, वेद मणी लेखपाल, कार्यपालक सहायक पूनम कुमारी, विकास कुमार, डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार, ग्रामीण जीविका दीदी अधिकार केंद्र समन्वयक शुलेखा कुमारी, रेखा देवी, विकास मित्र एवं सैंकड़ों दिव्यांग उपस्थित रहें।
0 Response to "खुसरूपुर प्रखण में दिव्यांगता यूडी आईडी दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप का एक दिवसीय शिविर संपन्न।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.