
हिंदी दिवस पखवाड़े पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।
बिहटा। हिंदी पखवाड़ा-2024 कार्यक्रम का सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र, पटना, माय भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के तत्वाधान में द ओशो कोचिंग सेंटर, बिहटा के संस्थान में हिंदी दिवस/पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया केसरी, द्वितीय राखी वर्मा एवं तृतीय स्थान श्रेया रानी प्राप्त करने वाले विजेताओं में आकर्षक पुरुस्कार वितरित किए गए और कुछ अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेंद्र कुमार ने कहा कि हिन्दी हमारे स्वाभिमान और गर्व की भाषा है, हिन्दी ने हमें विश्व में एक नई पहचान दिलाई है। भारत में हर वर्ष '14 सितंबर' को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी विश्व में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है। विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा होने के साथ-साथ हिन्दी हमारी 'राष्ट्रभाषा' भी है। वहीं इस अवसर पर कोचिंग संस्थान के निदेशक अविनाश कुमार सिंह, मनीष कुमार, मंजीत प्रकाश, प्रखण्ड बिहटा के राष्ट्रीय युवा समन्वयक बबलु कुमार एवं सर्वेश कुमार उपस्थित रहें।
0 Response to "हिंदी दिवस पखवाड़े पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.