
सेवा से सीखें कार्यक्रम के तहत मांगे आवेदन।
बिहटा। मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा माय भारत पोर्टल के माध्यम से देश के विभिन्न जिलों में सेवा से सीखें थीम पर आधारित अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत पटना जिला के बिहटा में रेफरल अस्पताल बिहटा एवं नगर परिषद बिहटा के द्वारा आवेदन ई.एल.पी. के माध्यम आमंत्रित किया गया है। इसको लेकर प्रखण्ड बिहटा के राष्ट्रीय युवा समन्यवक बबलु कुमार ने कहा कि आवेदन के लिए माय भारत पोर्टल पर युवा स्वयं को युवा के रूप में पंजीकरण करेंगे उसके उपरांत एक्सपीरियंस लर्निंग ऑपर्च्युनिटी में जाकर आवेदन कर सकते हैं। माय भारत पोर्टल सेवा, समर्पण, करुणा, कौशल विकास, युवा नेतृत्व, सामुदायिक भागीदारी, सकारात्मक व्यक्तित्व विकसित करने का एक उत्कृष्ट और सुनहरा अवसर प्रदान करता है। सेवा से सीखें कार्यक्रम में स्वयंसेवक प्रतिदिन 2-3 घण्टे समय नगर परिषद बिहटा एवं रेफरल अस्पताल बिहटा में देकर कार्यप्रणाली, सेवाएं, सरकारी योजनाओं/अभियान/कार्यक्रम के बारे में जान सकेंगे। कार्यक्रम 30 दिन पूर्ण होने पर स्वंयसेवको को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रशिक्षित स्वयंसेवक अनुभव के आधार पर आमजनों को उचित परामर्श एवं सहयोग प्रदान करेंगे।
0 Response to "सेवा से सीखें कार्यक्रम के तहत मांगे आवेदन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.