
फतुहा में छठ पर्व को लेकर एस डी ओ ने घाटों का किया निरीक्षण।
रि. चंदन कुमार, फतुहा। छठ पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज अंचलाधिकारी राकेश कुमार सी टी मैनेजर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बब्बन यादव के साथ लगभग सभी गंगा घाटों का जायजा लिया गंगा के जल स्तर बढ़ने से कई घाटों पर कटाव हुए हैं जिसको लेकर छठ पर्व करने वालों को किसी तरह की समस्या ना हो तथा सुरक्षा को देखते हुए एस डी ओ सत्यम सहाय ने घाटों पर मिट्टी भराव से लेकर लाइट के साथ साथ बेरिकेटिंग लगाने का दिशा निर्देश दिया है उन्होंने गंगा घाटों के समितियों से भी विचार विमर्श किया है बता दें कि छठ पर्व के अब बीस दिन रह गए हैं सभी घाटों पर एस डी आर की तैनाती के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा प्राथमिक उपचार के लिए डाक्टर की टीम भी घाटों पर मौजूद रहेंगे जिसको लेकर सभी घाटों का जायजा लें लिया गया है।
0 Response to "फतुहा में छठ पर्व को लेकर एस डी ओ ने घाटों का किया निरीक्षण।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.