-->

Translate

रेलवे प्लेटफार्म से यात्रियों का मोबाईल चोरी कर भागते हुए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

रेलवे प्लेटफार्म से यात्रियों का मोबाईल चोरी कर भागते हुए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को अगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के रोक-थाम हेतु पटना जं. रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पटना जं. के प्लेटफार्म नं. 01 पर स्थित सुलभ शौचालय के पास से एक व्यक्ति अपने हाथ में मोबाईल लिए दौडकर भाग रहा था तथा उसके पीछे एक व्यक्ति चोर-चोर हल्ला करते हुए भाग रहा था। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तथा उसके पिछे भाग रहे व्यक्ति से पुछने पर बताया की मैं प्लेटफार्म सं. 01 पर स्थित सुलभ शौचालय के पास चार्जिग पॉइंट में अपना मोबाईल लगा कर बैठे हुए थे उसी क्रम में यह व्यक्ति मेरा मोबाईल लेकर भागने लगा। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम राजीव कुमार उम्र 42 वर्ष पिता स्व० विपिन यादव, सा० लोहानीपुर, थाना-गाँधी मैदान, जिला-पटना बताया गया। विधिवत तलाशी लिए जाने के क्रम में पकड़ाए हुए व्यक्ति राजीव कुमार के पास से 04 स्क्रीन टच मोबाईल बरामद हुआ। उक्त सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया की किसी यात्री का है जो चोरी किए है। इस संबंध में रेल थाना पटना जं. कांड सं0-759/24, दिनांक 21 अक्टूबर 2024 धारा-303 (2)/317 (2)/317 (5)/112 बी.एन.एस. दर्ज की गई।


0 Response to "रेलवे प्लेटफार्म से यात्रियों का मोबाईल चोरी कर भागते हुए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।"

advertising articles 2

Advertise under the article