
सहारा वृद्धाश्रम में ‘उत्सव मिशन’ कार्यक्रम में वृद्ध को नए कपड़े फल मिठाइयां बांटा गया।
भागलपुर। उमंग बल विकास, पटना द्वारा प्रचलित लोदीपुर गोराडीह रोड स्थित ‘सहारा’ वृद्धाश्रम भागलपुर में दिनांक 10 अक्टूबर 2024 गुरुवार को डायट भागलपुर के व्याख्याता राकेश कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन ‘उत्सव मिशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘सहारा’ वृद्धाश्रम के अधीक्षक सरवरी मुखर्जी ने संबोधन भाषण के माध्यम से डाइट के व्याख्याता और प्रशिक्षु द्वारा तैयार "उत्सव मिशन" के बारे में बताया। व्याख्या डाइट के व्याख्याता श्री राकेश कुमार, श्री संजय कुमार वर्मा श्री वीरेंद्र दास, ने सभी वृद्ध व्यक्तियों मिले और उनका परिचय भी लिए उनके हर दुख सुख में साथ रहने का वादा भी किया। सभी व्याख्याता और प्रशिक्षु ने मिलकर अपने हाथों से वृद्धाश्रम के सभी वृद्धि व्यक्तियों को नए वस्त्र, फल, मिठाइयां को बांटें। मौके पर राकेश कुमार ने बताया कि यह सभी वृद्ध व्यक्ति जो असहाय मजबूर हैं वह सभी हमारे माता-पिता समान हैं उनके हर एक दुख दर्द में मैं हमेशा उनके सामने खड़ा रहूंगा और मैं पूरे समाज को यह संदेश देना चाहता हूं कि सभी अपने माता-पिता का सम्मान करें मां पिता ईश्वर का ही स्वरूप होते हैं डाइट के व्याख्याता संजय कुमार वर्मा ने कहा कि हम सभी को बेसहारों का सहारा बनना चाहिए। डाइट के व्याख्याता वीरेंद्र दास ने उमंग बल विकास के सचिव श्री सतीश कुमार जी अधीक्षक सरवरी मुखर्जी संस्था के सभी सहयोगी संस्था के सभी सहयोगी कमी को धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम विशाल आशुतोष नंदलाल लालमुनी अजीत राहुल सुशील प्रशांत दीपक आशीष आंनद शालिग्राम प्रकाश इत्यादि सभी ने अहम भूमिका निभाया।
0 Response to "सहारा वृद्धाश्रम में ‘उत्सव मिशन’ कार्यक्रम में वृद्ध को नए कपड़े फल मिठाइयां बांटा गया।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.