
गांधी मैदान में हुआ रावण दहन
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। दिनांक 12 अक्टूबर 2024 शनिवार को श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट पटना के बैनर तले, दुर्गा पूजा विजय दशमी के पावन अवसर पर गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मौके पर भव्य झांकी को भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जैसे कई किरदार को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में माननीय राजपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, बिहार विधान सभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, श्री विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहें।
0 Response to "गांधी मैदान में हुआ रावण दहन "
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.