जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के खो-खो में मारी बाजी।
बिहटा। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ किया गया था प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ध्वजारोहण और गुब्बारा उड़ा कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक राजेंद्र कुमार मौजूद रहें। अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने किया। प्रतियोगिता में पटना जिला के मान्यता प्राप्त मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों और सी.बी.एस.इ. व आइ.सी.एस.इ. बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं ने भाग लिया था, इस प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल बिहटा, आशा स्पोर्ट्स अकादमी बिहटा और आर.डी.एन. पब्लिक स्कूल बिहटा के बालक-बालिकाओं ने अंडर-17 में खो-खो खेल में मारी बाजी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कुमार गौरव, रानी शर्मा, मनीष कुमार, अमन कुमार(कोच), आयुष कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार राज्य में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर बेहतर कार्य कर रही है। आने वाले समय में बिहार खेलों की अग्रणी पंक्ति में खड़ा होगा। वहीं नेहरू युवा केन्द्र, पटना के अंतर्गत बिहटा प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में खेलों को आगे बढ़ाने हेतु प्रत्येक पंचायत में खेल क्लबों का गठन करने जा रही है। इतना हीं नही मेरा युवा भारत पोर्टल के माध्यम से खिलाड़ियों को खेलों में कई तरह के अवसर प्रदान किया जा रहा है जैसे खेलो इंडिया है।
0 Response to "जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के खो-खो में मारी बाजी।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.