रेलवे स्टेशन से शराब तस्करों की गिरफ्तारी।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर "ऑपरेशन क्लीन" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राप्त सूचनानुसार दिनांक-03.09.24 को समय करीब 00:30 बजे आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-01 पर गाड़ी सं0-03258 डा० दानापुर स्पेशल एक्स० को चेक किया गया। चेकिंग के क्रम में कोच सं० एस०-08 में अवस्थित शौचालय के अंदर से कुछ व्यक्तियों का आपस में बातचीत करने का आवाज आ रहा था। पुलिस बल को शक होने पर शौचालय के गेट को खोला गया। तभी उसमें बैठे 07 अपना-अपना थैला एवं बैग लेकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से उक्त सातो व्यक्तियों को आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0-01 के पश्चिमी फुट ओभवर ब्रिज के पास से पकड़ा गया। पकडायें व्यक्यिों से नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. रितु कुमार उम्र 20 वर्ष पे०-रघुवर पासवान, 02. रमेश कुमार उम्र-21 वर्ष पे०-जगदीश पासवान 03. अमरजीत कुमार राय उम्र 30 वर्ष पे०-स्व० रामनिवास राय 04. सुधीर पासवान उम्र 30 वर्ष पे० रघुवर पासवान, 05. लाल पासवान उम्र 25 वर्ष पे०-स्व० सुन्दर पासवान 06. नितेश कुमार उम्र-19 वर्ष पे०-मनोज पासवान सभी सा०-जमीरा वार्ड नं0-05, थाना-मुफ्फसिल, जिला-भोजपुर एवं 07. आकाश कुमार उम्र 26 वर्ष पे०-विजेन्द्र साह, सा०-भदवर वार्ड नं0-04, थाना-चॉदी, जिला-भोजपुर बतलाया गया। उक्त सातो व्यक्तियों के पास का बैग एवं थैला का जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में कुल 33.750 ली० विदेशी शराब पाया गया। इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "रेलवे स्टेशन से शराब तस्करों की गिरफ्तारी।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.