पुलिसवालों को पीछे देखा तो तेज चलने लगा, अचानक भागा तो फंस गया, पास में जो मिला चौंक गई पुलिस,नकली नोटों का जखीरा बरामद
जोश भारत न्यूज|बिहार
बख्तियारपुर। अंचल के सालिमपुर थाने की पुलिस ने रूकुनपरा गांव के पास छापेमारी कर नकली नोट बनाने वाले शातिर प्रभात कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने 500-500 रुपए के 10 लाख नकली नोट बरामद किए हैं। साथ ही प्रभात के ठिकाने से भारी मात्रा में प्रिंटिंग के कागज के अलावा प्रिंटर और स्कैनर और अन्य चीजें बरामद की हैं। प्रभात दुकान चलाता है और इसी की आड़ में नकली नोट बनाता था और नकली नोट का गोरखधंधा किया करता था। प्रभात के गिरोह में कई और शातिर हैं जो इस सिंडिकेट में जुड़े हुए हैं। प्रभात से मिले सुराग के बाद पुलिस की तीन टीम गिरोह से जुड़े शातिरों को गिरफ्तार करने में जुटी है। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रभात की गिरफ्तारी हुई है और उसके ठिकाने से 10 लाख नकली नोट बरामद किए गए हैं। दरअसल, पुलिस को मंगलवार को किसी ने सूचना दी कि प्रभात नकली नोट को कहीं खपाने के लिए जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और उसका पीछा करने लगी। पुलिस को देखकर वह तेजी से भागने की कोशिश करने लगा पर उसे दबोच लिया गया। उसके बाद 10 लाख के नकली नोट मिले। पुलिस नकली नोट देख दंग रह गई। पहले तो कहने लगा कि ये नोट मेरे नहीं हैं, किसी ने मुझे दिए हैं। बाद में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कई माह से नकली नोट बना रहे हैं और इसे इलाके मे खपा रहे हैं। इसमें और भी कई लोग शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि यह कोई बड़ा गिरोह है जो नकली नोट का धंधा करता है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा मामला हो सकता है और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो बारह करोड़ों रुपया अभी तक खपा चुका है एक महिला भी इसके शिकार हो चुकी है। यह गिरोह ने खुसरूपुर, फतुहा, बख्तियारपुर समेत आस पास के बाजारों में नकली नोट को खपाता था यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है गिरोह के सरगना तक पहुँच पाना लोन के नाम पर भी लोगो को नकली नोट थमा चुका है जालसाज।
0 Response to "पुलिसवालों को पीछे देखा तो तेज चलने लगा, अचानक भागा तो फंस गया, पास में जो मिला चौंक गई पुलिस,नकली नोटों का जखीरा बरामद"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.