-->

Translate

गड्ढे में फंसी सरकारी बैंक की गाड़ी।

गड्ढे में फंसी सरकारी बैंक की गाड़ी।

जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। रेलवे गुमटी के पास गढ्ढे में फंसा बैंक की गाड़ी शिव मंदिर और देवी स्थान के पास ऑटो और इ रिक्शा  का कब्जा है अतिक्रमण ऐसा की पैदल चलना भी दूभर है। इसी का लाभ लेकर आए दिन मोटर सायकिल चोरी की घटना होती है । खुसरूपुर स्टेशन, थाना, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय, नगर पंचायत, कई बैंक, हॉस्पिटल एवं हाई स्कूल का मुख्य मार्ग है। ऑटो में बैठकर असामाजिक तत्व गांजा पीते और स्कूल जाने वाले छात्राओं के साथ फबती कसते आसानी से मिल जायेंगे । सड़क के बीचों बीच यह चैंबर बनाया गया लेकिन आज तक ठिकेदार ने इस पर ढक्कन नहीं लगाया है जिससे बराबर इस तरह की हादसा आम बात है।

0 Response to "गड्ढे में फंसी सरकारी बैंक की गाड़ी।"

advertising articles 2

Advertise under the article