गया में महादलितों पर किया गया है सितम, सांसद विवेक ठाकुर।
नवादा।बेखौफ अपराधियों का तांडव, जमीनी विवाद में 100 घरों में लगाई गई थी आग, मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कृष्णा नगर के महादलित टोला में असमाजिक तत्वों द्वारा बीते दिनों आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं दिनांक 25 सितंबर 2024 बुधवार को नवादा लोक सभा सांसद विवेक ठाकुर घटनास्थल पहुंच आगजनी से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात कर बताया बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के निगरानी में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जा चुका है एवं अन्य आवश्यक जरूरतों को भी पूरा किया जा रहा है। प्रभावित लोग प्रशासन की कार्रवाई और व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट हैं। प्रशासन पूरी मुस्तैदी और तत्परता के साथ इस घटना पर कार्रवाई कर रही है। वहीं अबतक 22 अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। फरार अपराधी भी जल्द गिरफ्त में होंगे। प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल भोजन एवं राहत सामग्री की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही आवासन एवं बिजली सहित अन्य जरूरी आवश्यकताओं की भी व्यवस्था की जा रही है।
0 Response to "गया में महादलितों पर किया गया है सितम, सांसद विवेक ठाकुर।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.