अतिक्रमण हटाने गए सब इंस्पेक्टर नुसरत जहां पर जानलेवा हमला।
अररिया। महलगांव थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में जमीनी विवाद को ले चले ईंट पत्थर लाठी डंडे और तीर। जानकारी के मुताबिक मामला जमीन पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने का है, मामले में जमीन पर महादलित समुदाय के लोग जमीन पर कब्जा कर बैठे हैं। इस मामले में पुलिसकर्मी अतिक्रमण हटा कार्यवाही करने गई तो इससे अक्रोशित लोग पुलिसकर्मियों पर ईंट पत्थर लाठी डंडे और तीर से हमला कर दिया। जिसमें दो पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए, वहीं मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर नुसरत जहां को दाईं ओर आंख के नीचे तीर लग गई जिसे वे बुरी तरह घायल हो गईं। जिसके बाद पूर्णिया के मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। मामले की अग्रिम कार्यवाही में जुटी है पुलिस।
0 Response to "अतिक्रमण हटाने गए सब इंस्पेक्टर नुसरत जहां पर जानलेवा हमला।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.