-->

Translate

 बीएसएफ के जवान सुमन कुमार सोना का हुआ अकाश्मिक निधन, पिछले साल हुई थी सुमन की शादी।

बीएसएफ के जवान सुमन कुमार सोना का हुआ अकाश्मिक निधन, पिछले साल हुई थी सुमन की शादी।

जोश भारत न्यूज|बिहार

बंका। रजौन प्रखंड अंतर्गत पुनसिया बस्ती निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर 34 वर्षीय सुमन कुमार सोना का मेघालय के तूरा में निधन हो जाने का मामला सामने आया है। रविवार की संध्या सुमन के निधन होने की खबर परिजनों को मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। निधन होने की सूचना मिलते हीं आसपास के लोगों की भीड़ घर पर उमड़ गई। सब इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर मंगलवार के रात्रि 2 बजे   पहुंचा। बीएसएफ सब इंस्पेक्टर को देखने के चाह से सोमवार से लगातार घर से बाहर, बाहर से घर लोगों में होता रहा जानकारी के अनुसार पुनसिया बस्ती निवासी बिंदेश्वरी साह के 34 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार सोना उर्फ बंटी मेघालय के तूरा में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थें। बताया गया कि ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की वाटर फॉल में डूबने से आकस्मिक निधन हो गई।  सूचना के बाद घर में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर का पिछले साल शादी हुआ था, एक छह महीने की एक मासूम पुत्री भी हैं। सुमन दो भाइयों में सबसे बड़ थें। शुरू से हीं देश की सेवा करने का चाह रखते थें। मंगलवार को इनका अंतिम दाहसंस्कार भागलपुर के बरारी घाट में किया गया। बता दें की सुमन कुमार सोना का निधन हो जाना पूरे पुनसिया वासियों का  के लिए एक अमूल्य धन को खो देने जैसा है।

0 Response to " बीएसएफ के जवान सुमन कुमार सोना का हुआ अकाश्मिक निधन, पिछले साल हुई थी सुमन की शादी।"

advertising articles 2

Advertise under the article