-->

Translate

शेखपुरा के राजकीय अभियंत्रण महाविधालय में होंगे लैब टेस्टिंग।

शेखपुरा के राजकीय अभियंत्रण महाविधालय में होंगे लैब टेस्टिंग।

जोश भारत न्यूज|बिहार
शेखपुरा। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शेखपुरा के सिविल सर्विस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 05 अगस्त 2024 से सिविल इंजीनियरिंग परामर्श और नमूना परीक्षण की शुरुआत की गई है। इस पहल के नोडल पदाधिकारी प्रो. आनंद कुमार ने बताया कि यह कदम संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने बताया कि अब आम जन जो शेखपुरा व नजदीक के क्षेत्रों में रह रहें हैं उन्हें किसी भी प्रकार का लैब टेस्टिंग, सैंपल टेस्टिंग, स्वॉयल टेस्टिंग, कंक्रीट टेस्टिंग आदि के लिए दूर किसी अन्य शहर या राज्य नहीं जाना पड़ेगा। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शेखपुरा के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ये सारे काम अब शुरू कर दी गई हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. अविनाश कुमार ने कहा कि यह संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि तो है हीं इसके अलावा इस क्षेत्र के लिए भी है। उन्होंने बताया कि आप यहां के लैब सुविधाओं का उपयोग विभाग द्वारा निर्धारित राशि देकर कर सकते है। इसके अलावा विशेषज्ञ से भी आप उनकी राय ले सकते हैं। विभाग के अन्य प्राध्यापक प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. पूजा, प्रो. स्वीटी सिंहदेव, प्रो. प्रेमलता विद्यार्थी, प्रो. अमित कुमार सिंह, लैब इंचार्ज लक्ष्मण कुमार और अंतिम वर्ष के छात्र श्री कार्तिकेय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों को अपने नमूने का परीक्षण कराने में जो कठिनाई होती थी, वह अब दूर हो जाएगी। पहले उन्हें इसके लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय रूप से उपलब्ध होगी।

0 Response to "शेखपुरा के राजकीय अभियंत्रण महाविधालय में होंगे लैब टेस्टिंग।"

advertising articles 2

Advertise under the article