-->

Translate

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा में इस साल 40 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन।

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा में इस साल 40 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन।

जोश भारत न्यूज|बिहार
शेखपुरा। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा में इस वर्ष (सत्र 2023-24) में 40 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन किया गया है। पिछले वर्ष भी यहां इंजीनियर्स का कैंपस सिलेक्शन काफी अच्छा रहा था। यहां से पढे छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न कंपनीयों में काम कर रहें हैं। अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० जयशंकर प्रसाद केशरी ने बताया कि यह सत्र (2023-24) कॉलेज का दूसरा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट बैच है। कॉलेज में हो रहे कैंपस सिलेक्शन से छात्रों के बीच काफी उत्साह का माहौल है। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सत्र 2023-24 में अब तक 40 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हो चुका है। छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में तीन लाख से लेकर 6.5 लाख के पैकेज तक कैंपस सिलेक्शन हुआ है। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहायक पदाधिकारी बब्ली कुमारी की माने तो पिछले 3-4 महीने के दौरान कई कंपनीयों ने कैंपस ड्राइव आयोजित किया जिनमें Gulati Auto Electricals Pvt. Ltd, Academor, Rinex Technology, Victory EV International Ltd, Ecospace Infrastructure Pvt. Ltd, Teachnook, ASC International और Satya Microcapital Ltd है। कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रो० अरविन्द कुमार ने बताया की आगामी एक दो महीने में कई कंपनियों का कैम्पस ड्राइव आयोजन किया जाना संभावित है।

0 Response to "राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा में इस साल 40 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन।"

advertising articles 2

Advertise under the article